रांची, जनवरी 11 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने भाजपा के जिलाध्यक्षों के सम्मान समारोह में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी की ओर से दिए गए बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि भाजपा अपनी अंदरूनी कलह को छिपाने के लिए नए चेहरों को मोहरा बना रही है और अपनी राजनीतिक जमीन खिसकती देख दोबारा सांप्रदायिक ध्रुवीकरण का सहारा ले रही है। बाबूलाल मरांडी का डेमोग्राफी और मुस्लिम मतदाताओं की वृद्धि का बयान उनकी हताशा का परिचायक है। विधानसभा चुनाव में जनता द्वारा नकारे जाने के बाद भाजपा अब हार का ठीकरा एक खास समुदाय पर फोड़ रही है। उन्होंने कहा कि सिमडेगा या किसी भी क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या चुनाव आयोग के नियमों के तहत बढ़ती है। क्या बाबूलाल मरांडी को भारत के च...