पीलीभीत, सितम्बर 27 -- पीलीभीत। लखीमपुर के मैलानी से पीलीभीत की मंडी आ रही धान भरी ट्रैक्टर ट्राली को ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे कई कुंतल धान हाइवे और पास में खाई की तरफ पलट गया। गनीमत रही चालक और एक सहयोगी को कोई चोट नहीं आई। टक्कर मार कर भागने वाला ट्रक पुलिस को गच्चा देकर फरार होने में कामयाब हो गया। शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे भाजपा दफ्तर के ठीक सामने मैलानी के विजय कुमार पुत्र छोटे चांदपुर मैलानी लखीमपुर अपने एक सहयोगी के साथ पीलीभीत की मंडी में ट्रैक्टर से धान लेकर जा रहे थे। पुल से नीचे उतरते ही एक ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। अनियंत्रित हुआ ट्रक फरार हो गया जबकि एक ही ट्रक में जुड़ी कुंतलों भरे धान की दो ट्रालियां हाइवे समेत नीचे खाई में पलट गई। इससे किसानों की मेहनत का धान बिखर कर रह गया। सुबह के समय कुछ देर को वाहनों का जम...