जमशेदपुर, जनवरी 21 -- टेल्को थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही नशाखोरी, अड्डाबाजी, चोरी एवं छिनतई की घटनाओं के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के टेल्को मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा एवं रितेश झा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने टेल्को थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि अवैध नशे के कारोबार पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए, अड्डाबाजी पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जाए और चोरी एवं छिनतई की घटनाओं पर अविलंब रोक लगाई जाए। प्रतिनिधिमंडल ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो भाजपा को थाना घेराव सहित आंदोलनात्मक कदम उठाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। कहा, भाजपा आम जनता की सुरक्षा और अधिकारों के लिए अपराध के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ती रहेगी। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष राम बाबू तिवारी, झारखंड महिला आयोग की पूर्व ...