बिहारशरीफ, सितम्बर 21 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी बिहार में नीतीश कुमार की बैशाखी पर टिकी हुई है। राष्ट्रीय जनता दल के जिला प्रवक्ता दीपक कुमार ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा है ना विकास का कोई विजन। यह पार्टी मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाना चाहती है। 20 साल में भाजपा एक थके हुए मुख्यमंत्री के सहारे सत्ता में बने रहना चाहती है। लेकिन, बिहार के लोग युवा नेता तेजस्वी यादव की नीतियों में विश्वास जता रहे हैं। अब बिहार में एनडीए की सरकार मात्र दो महीने का मेहमान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...