चतरा, जुलाई 7 -- चतरा प्रतिनिधि भाजपा के तपेज स्थित जिला कार्यालय में 6 जुलाई को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री सह हजारीबाग प्रमंडलीय प्रभारी मनोज कुमार सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप चतरा बिधानसभा से बिधायक जनार्दन पासवान, सिमरिया बिधानसभा बिधायक कुमार उज्वल उपस्थित हुए। अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष सुजीत जयसवाल और मंच संचालन जिला महामंत्री मिथलेश गुप्ता ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर किया गया। सिमरिया विधायक कुमार उज्वल ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन राष्ट्र को समर्पित रहा है। चतरा विधायक जनार्दन पासवान ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा की आज के नवजवानो को मुखर्ज...