रुडकी, जुलाई 16 -- भाजपा जिला कार्यालय में हरेला पर्व पर पौधरोपण किया गया। वक्ताओं ने कहा कि हरेला पर्व उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है जो हमें प्रेम प्रकृति से प्रेम और उसके संरक्षण का संदेश देता है। बुधवार को गांव बिझौली में भाजपा के नए कार्यालय पर पौधारोपण कार्यक्रम जिलाध्यक्ष डॉ. मधु सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि आज के समय में बढ़ते प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्याओं से निपटने के लिए हमें अधिकाधिक पौधरोपण कर धरती को हरा-भरा बनाना होगा। कार्यक्रम के जिला संयोजक देवी सिंह राणा ने कहा कि हरेला केवल पर्व नहीं, बल्कि प्रकृति से जुड़ाव और आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली का संकल्प है। उन्होंने लोगों से अपील की कि प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए और उसे पेड़ बनने तक उसकी देखभाल करे...