बदायूं, जून 3 -- नेहरू मेमोरियल शिव नारायण दास पीजी कॉलेज में सोमवार को छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए। भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता व प्राचार्य प्रो.आशीष सक्सेना ने संयुक्त रुप से छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किए। टैबलेट पाने वालों में शोधार्थी व स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राएं शामिल रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि सरकार की यह पहल युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाकर उनके भविष्य को संवार रही है। रविभूषण पाठक, डॉ. सत्यम मिश्रा, अर्चना, डॉ.विकास सक्सेना व अनुराग दीक्षित आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...