देवघर, सितम्बर 16 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। मंगलवार को भाजपा जिलाध्यक्ष सचिन रवानी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय परिसर में सरकार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष सचिन रवानी, महामंत्री अधीर चंद्र भैया, उपाध्यक्ष रविंद्र नाथ तिवारी आदि ने लोगों को संबोधित करते हुए झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा। कहा कि वर्तमान सरकार आदिवासियों के साथ नाइंसाफी कर रही है। आदिवासियों की आवाज को दबाने के लिए उभरते हुए नेता सूर्या हांसदा का गलत एनकाउंटर करा दिया। इस दौरान सूर्या हांसदा हत्याकांड की सीबीआई जांच करने, आदिवासियों की जमीन रिम्स 2 के नाम पर जबरन नहीं लेने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों के फसलों का बीमा कराने, गौ तस्करी पर प्रतिबंध लगाने, मंईयां सम्मान योजना से वंचित महिलाओं को योजना का लाभ देने और अन...