चतरा, दिसम्बर 25 -- चतरा, प्रतिनिधि। भारतीय जनता पार्टी के चतरा जिला कार्यालय में गुरूवार को भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री एवं झारखंड राज्य के निर्माता स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि विचार, संस्कार और संकल्प के प्रतीक थे। उन्होंने झारखंड राज्य के गठन के माध्यम से यहां के लोगों को पहचान, अधिकार और आत्मसम्मान दिया। उनका दूरदर्शी नेतृत्व, राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने वाली नीति और आमजन के प्रति संवेदनशीलता आज भी प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि अटल जी के आदर्श और विचार हमें राष्ट्रसेवा व जनकल्याण के पथ पर निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते रहेंगे।कार्यक्र...