गिरडीह, दिसम्बर 18 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। भाजपा जिला कार्यालय में बुधवार को गहमागहमी के बीच गिरिडीह महानगर एवं गिरिडीह ग्रामीण जिलाध्यक्ष पद को लेकर रायशुमारी हुई। रायशुमारी करने के लिए भाजपा जिला चुनाव पर्यवेक्षक अनंत ओझा, जिला चुनाव अधिकारी शशिभूषण भगत एवं अरूण झा पहुंचे थे। इनके समक्ष रायशुमारी में अपेक्षित भाजपाइयों ने एक-एक करके अपना मंतव्य दिया। इससे पूर्व जिला चुनाव अधिकारी शशि भूषण भगत ने उपस्थित भाजपाइयों को चुनावी प्रक्रिया से अवगत कराया। साथ ही इस बात की जानकारी दी गई कि संगठन के दृष्टिकोण से गिरिडीह जिला अब दो भाग में बंट चुका है। क्रमश: गिरिडीह महानगर एवं गिरिडीह ग्रामीण में गिरिडीह जिला विभक्त हो गया है। दोनों के लिए अलग-अलग अध्यक्ष होंगे। अध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी की प्रक्रिया अपनायी गई है। गिरिडीह महानगर में गिरिडीह विधा...