संभल, जून 14 -- सरसों के तेल में मिलावट की शिकायतें मिलने पर प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए शुक्रवार को सौंधन गांव स्थित सिंघल ऑयल मिल्स पर छापेमारी की। यह ऑयल मिल भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल के बेटे जयेश सिंघल की है। छापेमारी के दौरान खुद भाजपा नेता राजेश सिंघल भी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में शुक्रवार को दोपहर में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल सिंह सौंधन गांव स्थित सिंघल ऑयल मिल्स पर पहुंचे। पुलिस टीम के साथ मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मिल के भीतर जाकर गहन जांच की। इस दौरान टीम ने टैंकर में भरे जा रहे सरसों के तेल का सैंपल लिया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल सिंह ने बताया कि सरसों के तेल का सैंपल जांच को भेजा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएग...