जहानाबाद, जनवरी 11 -- मनरेगा बचाओ संग्राम की सफलता के लिए कारगिल चौक पर दिया धरना जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। मनरेगा बचाओ संग्राम की सफलता के लिए रविवार को देशव्यापी कार्यक्रम के तहत जहानाबाद जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने यहां कारगिल चौक पर जिलाध्यक्ष इस्तियाक आजम के नेतृत्व में उपवास रखा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने भाग लिया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार राष्ट्रवाद का नया इतिहास लिखना चाहती है। भाजपा को देश की आजादी के महान योद्धाओं के नाम से नफ़रत है। इसलिए उनके इतिहास को बदलकर जो आजादी की लड़ाई में भाग नहीं लिया और जो अंग्रेजों की चापलूसी करते थे उनकी गाथा गाते हैं। यह भी कहा कि इसी के तहत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के नाम पर चलने वाली मनरेगा योजना का नाम बदल...