नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- नई दिल्ली, व.सं.। सिखों के पवित्र शहीदी माह के अंतर्गत भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन ने शुक्रवार को गुरुद्वारा बंगला साहब में प्रार्थना की। इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा सहित कई नेता मौजूद रहे। उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह जी के चारों साहिबजादों, माता गुजरी देवी, गुरु तेगबहादुर जी, भाई मतीदास जी, भाई सतीदास जी व दयाला जी के बलिदान को याद कर उनके सम्मान में गुरुद्वारा बंगला साहिब में माथा टेक कर प्रार्थना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...