आजमगढ़, दिसम्बर 23 -- आजमगढ़। नगर से सटे हरिहरपुर गांव स्थ्ति संगीत महाविद्यालय के समीप भाजपा बूथ अध्यक्ष बृजेश गोंड के निर्माणाधीन मकान को मंगलवार की भोर में आजमगढ़ विकास प्राधिकरण ने बुलडोजर लगाकर ध्वस्त करा दिया। इस कार्रवाई के दौरान काफी संख्या में पुलिस भी मौजूद रही। ग्रामीणों का कहना है कि मंगलवार की भोर में करीब साढ़े पांच बजे आजमगढ़ विकास प्राधिकरण के प्रभारी जेई मनोज कुमार पुलिस फोर्स के साथ बुलडोजर लेकर आए। गांव के लोग कुछ समझ पाते कि तभी एडीए के अधिकारियों ने पुलिस की मौजूदगी में हरिहरपुर संगीत महाविद्यालय के सामने निर्माणाधीन भाजपा बूथ अध्यक्ष बृजेश गोंड के मकान को बुलडोजर लगाकर ध्वस्त करा दिया। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई अलसुबह होने से ग्रामीणों के साथ क्षेत्र के लोग सकते में हैं। एडीए के प्रभारी जेई का कहना है कि उक्त मकान बगैर मानच...