पटना, जनवरी 22 -- भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष नितिन नवीन के पद संभालते ही भाजपा के पास सक्रिय और जीवित पूर्व अध्यक्षों की संख्या 7 हो गई है। भाजपा के पूर्व अध्यक्षों में लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी 90 साल से ऊपर के हैं और उम्र के कारण उनकी राजनीतिक सक्रियता लगभग खत्म है। उपराष्ट्रपति कार्यकाल पूरा करने के बाद वेंकैया नायडू सक्रिय हैं, लेकिन पार्टी से बाहर की चीजों में। राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अमित शाह और जेपी नड्डा ही उन पूर्व अध्यक्षों में शामिल हैं, जो ना सिर्फ पूरी तरह सक्रिय हैं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में कैबिनेट मंत्री भी हैं। बीजेपी के चार पूर्व अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेयी, कुशाभाऊ ठाकरे, बंगारू लक्ष्मण और जना कृष्णमूर्ति दिवंगत हो चुके हैं। सदस्य संख्या के दम पर दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा...