नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- भारतीय जनता पार्टी के नए कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नितिन नबीन को चुना गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए अध्यक्ष को बधाई देते हुए उनकी तारीफ भी की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने लिखा कि नितिन नबीन बेहद मेहनती कार्यकर्ता हैं। वह युवा होने के साथ-साथ सांगठनिक अनुभव भी खूब रखते हैं। पीएम मोदी ने आगे लिखा कि नबीन एक युवा, कर्मठ नेता हैं जिनके पास संगठन में काम करने का लंबा अनुभव है तथा विधायक और मंत्री के रूप में उनका प्रभावशाली रिकॉर्ड है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे लिखा कि नितिन नबीन लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए बेहद शिद्दत से मेहनत करते रहे हैं। वह अपने विनम्र स्वभाव और जमीनी स्तर पर काम करने की वजह से पहचाने जाते हैं। पीएम मोदी ने भरोसा जताया कि भाजपा के नए कार्यकारी अध्यक्ष ...