प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 12 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। संवैधानिक मूल्यों की सुरक्षा के लिए भाजपा के चक्रव्यूह को कांग्रेस हर तरह से नाकाम करेगी। संवैधानिक संस्थाओं की स्वायत्ता पर भाजपा के लगातार हमलावर होने से लोकतांत्रिक प्रणाली को भी खतरा उत्पन्न हो गया है। यह बातें रामपुर खास की विधायक और यूपी सीएलपी लीडर आराधना मिश्रा मोना ने शनिवार को लालगंज कैंप कार्यायल पर संगठन सृजन की बैठक में कही। कहाकि प्रदेश में डीएपी की किल्लत व विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है। कानून व्यवस्था ध्वस्त नजर आ रही है। विधायक ने मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में सतर्क भूमिका में खड़े होने का आह्वान किया। कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती के लिए भाजपा सरकार की मिली चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहने के लिए सचेत किया। बैठक की अध्यक...