लखनऊ, जनवरी 25 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि शिक्षा भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं, क्योंकि शिक्षित सवाल करता है और रूढ़िवादियों को उखाड़ फेंकता है। उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया हैंडल पर लिखते हुए कहा है कि सरकार मंच पर अपने झूठ का प्रपंच न फैलाए और शिक्षा में सुधार का असत्य राग न अलापे। किसी ने याद दिला दिया कि आपके शासनकाल में शिक्षक से लेकर शिक्षा मित्र तक आंदोलित रहे हैं और सरकार ही है, जो स्कूल बंद कर रही थी, तो बगले झांकने लगेंगे। शुक्र मनाइए उस 'पीडीए पाठशाला' आंदोलन का जिसके दबाव में सरकार पीछे हटने को बाध्य हुई और शिक्षा पटरी पर आई। उन्होंने वाराणसी में सपा प्रतिनिधिमंडल के जाते समय रोके जाने पर कहा कि 'एआई' है या 'सच्चाई'. सपा का डेलीगेशन बस यही जानने काशी गया, उसको रोकना चोर की दाढ़ी में तिन...