रामगढ़, जून 10 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। कांग्रेस संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत सोमवार को सर्किट हाउस रामगढ़ में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान बतौर अतिथि कांग्रेस के झारखंड प्रभारी के राजू और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश उपस्थित थे। दोनों नेताओं ने कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, रामगढ़ विधायक ममता देवी, बड़कागांव की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद, मांडू के पूर्व विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान की उपस्थिति में संगठन की मजबूती पर विस्तार से चर्चा की। चर्चा के दौरान संगठन को मजबूती प्रदान करने के विषय पर विस्तार पर बात की गई। बैठक में प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रखंड प्रभारी ने पूर्व के दिए गए निर्देशों के संबंध में अपना-अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी के राजू ने कहा कि प्रखंड अध्यक्ष...