औरंगाबाद, जनवरी 13 -- रफीगंज शहर के कासमा रोड स्थित भाजपा कार्यालय में रफीगंज विधानसभा के सातों मंडलों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई, जिसमें संगठन को बूथ स्तर तक और अधिक सशक्त बनाने पर मंथन किया गया। बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष सह प्रखंड कार्यान्वयन समिति उपाध्यक्ष संतोष कुमार साहू ने की। संचालन वार मंडल अध्यक्ष मिथिलेश राम ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधानसभा प्रभारी अनीता सिंह और जिला मंत्री सुबोध कुमार सिंह उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र और माला पहनाकर किया गया। बैठक की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलन तथा राष्ट्रगान और वंदे मातरम् के साथ हुई। वक्ताओं ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को मजबूत बनाने के लिए सभी मंडल अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं को...