मेरठ, नवम्बर 1 -- लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को मेरठ महानगर में भाजपा की ओर से रन फॉर यूनिटी का विशेष आयोजन किया गया। जिमखाना मैदान में रन फॉर यूनिटी को राष्ट्रीय महामंत्री सांसद अरुण सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसोदिया ने हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया। राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एकता का संदेश दिया था और भारत के विभिन्न क्षेत्रों को जोड़ने की बड़ी पहल की थी। यह देश की एकता और अखंडता को समर्पित दौड़ है। जिमखाना मैदान में सुबह से ही भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ सांसद अरुण गोविल, मेयर हरिकांत अहलूवालिया, एमएलसी अश्वनी त्यागी, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, लोकसभा संयोजक एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जयकरण गुप्ता, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश स...