गया, सितम्बर 14 -- गया जी सर्किट हाउस में रविवार को भाजपा नगर विधानसभा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गई। तय किया गया कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा। 23 सितंबर को गया शहर विधानसभा स्तर पर एनडीए सम्मेलन होगा, जिसमें संगठन की कार्ययोजना पर विचार किया जाएगा। वहीं 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती से लेकर महात्मा गांधी की जयंती तक जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए पदयात्रा, महाजन संपर्क और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे। बैठक में पदाधिकारियों ने योजनाओं के प्रचार-प्रसार में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया। मौके पर भाजपा प्रदेश नेता प्रेम सागर...