लखीमपुरखीरी, जून 12 -- प्रधानमंत्री मोदी के 11 वर्ष पूरे होने पर भाजपा की प्रबुद्ध वर्ग संगोष्ठी 12 जून को दोपहर एक बजे से तथागत लॉन आनंद टॉकीज रोड पर आयोजित की गई है। भाजपा जिला प्रवक्ता रमेश चंद्र मिश्र ने बताया कि प्रबुद्ध वर्ग संगोष्ठी में मुख्य अतिथि प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर रहेंगे। तीन सत्रों में आयोजित होने वाली इस संगोष्ठी में पूर्व सांसद व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा अरुण वर्मा, पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी मौजूद रहेंगे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुनील सिंह करेंगे। भाजपा कार्यालय पर संगोष्ठी की तैयारियों को लेकर बैठक की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...