रामगढ़, सितम्बर 10 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। भाजपा की ओर से गुरुवार को प्रखंड स्तरीय आक्रोश प्रदर्शन को लेकर बुधवार को पीटीपीएस स्थित विधायक आवासीय कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता पतरातू मंडल अध्यक्ष सह पार्षद राजाराम प्रजापति और संचालन भवानी नगर मंडल अध्यक्ष सागर दांगी ने की। जबकि बैठक में मुख्य अतिथि विधायक रोशन लाल चौधरी शामिल हुए। बैठक में भाजपा पतरातू प्रखंड के तीनों मंडल के कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक में सर्वसमिति से निर्णय लिया गया कि 11 सितंबर 2025 को 11 बजे भाजपा के तीनों मंडलों की ओर से पतरातू प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड स्तरीय प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम का प्रभारी बड़कागांव विधानसभा विधायक रोशनलाल चौधरी तथा सह प्रभारी रंजन फौजी उपस्थित रहेंगे। मौके पर प्रभारी विधायक रोशन लाल चौधरी ने कहा कि भाजपा...