बरेली, दिसम्बर 29 -- भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र के मॉडर्न विलेज स्थित भाजपा किसान मोर्चा कैंप कार्यालय पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम 'मन की बात' के 129वें एपिसोड का सामूहिक श्रवण किया गया। भाजपा के जिला अध्यक्ष सोमपाल शर्मा ने कहा कि 'मन की बात' कार्यक्रम सदैव ही हमें राष्ट्र निर्माण में सकारात्मक सोच के साथ अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करता है। इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा ब्रज क्षेत्र की शोध प्रमुख रुचि कपूर, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष सुरजीत सिंह यादव, नितिश उपाध्याय, प्रमोद सागर, शिवम शर्मा, मुकेश शर्मा, हरपाल मौर्य, जमुना प्रसाद कश्यप, धीरज साहू, और तुलाराम गंगवार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...