चक्रधरपुर, सितम्बर 10 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर आरपीएस इंटर कॉलेज परिसर में मंगलवार को भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दुर्योधन प्रधान की अध्यक्षता में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम को लेकर भाजपा की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से जिला महामंत्री प्रताप कटियार उपस्थित थे। बैठक में उन्होंने बताया कि 11 सितंबर को चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया जाएगा। जहां सूर्या हांसदा एनकाउंटर की सीबीआई जांच तथा रांची नगड़ी में रिम्स-2 विवाद मुद्दा को लेकर धरना देकर विरोध जताया जाएगा। बैठक में उन्होंने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक भाजपा का सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जाएगा। सेवा पखवाड़ा के तहत 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्म दिवस मनाते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। इस दिन सभी मंडलों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएग...