बेगुसराय, सितम्बर 12 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के नमक सत्याग्रह स्थल पर भाजपा का सेवा पखवाड़ा एवं हर घर संपर्क अभियान की कार्यशाला मंडल अध्यक्ष कमल किशोर झा की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने बताया कि सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक भाजपा द्वारा चलाया जाएगा। इस कार्यशाला में बीजेपी बिहार प्रदेश के विस्तारक मनोज रिजुरिया ने कहा कि 17 सितंबर को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस है। इस अवसर पर पार्टी द्वारा पूरे देश में सेवा पखवाड़ा एवं हर घर संपर्क अभियान चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता रक्तदान शिविर, मेडिकल कैंप, पौधरोपण, स्वच्छता अभियान आदि कार्य किया जाएगा। सभी विधानसभाओं में प्रधानमंत्री पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म को दिखाया जाएगा। वहीं, बूथ इंचार्ज शलैन्द्र कुमार ने बताया कि राज्य एवं...