लातेहार, सितम्बर 17 -- लातेहार प्रतिनिधि। भाजपा का सेवा पखवाड़ा के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बुधवार को सभी मंडलों में सुबह 07:00 से मंदिर, सार्वजनिक स्थल, चौक चौराहा में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। उक्त संबंध में जानकारी देते हुए जिला सांसद प्रतिनिधि अमलेश कुमार सिंह ने बताया कि इस सेवा पखवाड़ा के तहत लातेहार के हेठपोचरा पंचायत के पंचायत सचिवालय प्रांगण में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। जो की सुबह 11:00 से प्रारंभ होगी। उक्त स्वास्थ्य शिविर में उन्होने अधिक से अधिक लोगों का स्वास्थ्य जांच कराने की अपील की हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...