मुजफ्फर नगर, सितम्बर 6 -- शुक्रवार को गांधीनगर स्थित भाजपा कार्यालय में भाजपा किसान मोर्चा की बैठक हुई, जिसमें पार्टी के जिला मंत्री एवं मुख्य वक्ता सुधीर खटीक ने कहा कि कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर जिलेभर में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम 17 सितंबर से लेकर दो अक्तूबर तक चलाया जिसमें सामाजिक कार्यक्रम व स्वच्छता को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर अधिक से अधिक कार्यक्रम किए जाएंगे । इतना ही नहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर संघ शताब्दी दिवस भी मनाया जाएगा । पार्टी के जिला मंत्री सुधीर खटीक ने आगामी स्नातक एमएलसी चुनाव व शिक्षक चुनाव सहित जिला पंचायत चुनाव में अधिक से अधिक भाजपा के प्रत्याशियों को जीतने के लिए सभी कार्यकर्ताओ का मार्गदर्शन किया। इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ...