भागलपुर, दिसम्बर 16 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री नितिन नवीन को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाने पर भारत विकास परिषद, सत्यम शाखा भागलपुर की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं। शाखा अध्यक्ष डॉ. रतन संथालिया ने कहा कि नितिन नवीन एक कर्मठ, जुझारू और संगठनात्मक अनुभव से संपन्न नेता हैं। उन्होंने सिक्किम और छत्तीसगढ़ के चुनाव प्रभारी के रूप में अहम भूमिका निभाते हुए संगठन को मजबूत किया है। उनकी कार्यशैली और समर्पण के कारण ही उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, परिषद के सचिव प्रवीण कुमार, कोषाध्यक्ष मनीष जालान, रविंद्र गुप्ता, डॉ. पंकज टंडन, राजेश जैन, विकास झुनझुनवाला, उज्जैन कुमार मालू आदि परिषद के सदस्यों ने इसे बिहार के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि बताया और कहा कि नितिन नवीन अपने नए दायित्व का सफलतापू...