वाराणसी, दिसम्बर 13 -- वाराणसी। भाजपा रविवार को कैंटोमेंट स्थित होटल डी पेरिस में बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन करने जा रही है। इस मौके पर लोकसभा चुनाव 2024 में बूथ जिताने वाले अध्यक्षों को केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल एवं राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल सम्मानित करेंगे। गुलाबबाग स्थित महानगर कार्यालय में शुक्रवार को तैयारी के निमित्त महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने बैठक की। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में ऐसे बूथ अध्यक्षों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा, जिनके बूथ पर पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी के पक्ष में 70 फीसदी या उससे अधिक मत पड़े। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक मधुकर चित्रांश को बनाया गया। साथ ही अन्य व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी। बैठक में गुजरात के पूर्व विधायक जगदीश पटेल, एमएलसी एवं जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर...