सीवान, जनवरी 22 -- भगवानपुर हाट, एसं। बिहार के मिट्टी के लाल नितिन नवीन को भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्विरोध चुने जाने पर भाजपा बिहार वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता प्रफुल्ल राज पांडेय ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि यह बीजेपी का नवीन अध्याय शुरू हो रहा है। श्री पांडेय ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन को बॉस कहकर संबोधित किया जाना भाजपा की सुदृढ़ संगठनात्मक संस्कृति, अनुशासन और पारस्परिक सम्मान का सशक्त प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह संवाद नेतृत्व की विनम्रता और कार्यकर्ता-संस्कृति की गहराई को रेखांकित करता है। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक क्षण देश के युवाओं के लिए नवोन्मेष, आशा और प्रेरणा की उज्ज्वल किरण के रूप में सामने आया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...