सिमडेगा, जनवरी 23 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। भाजपा के द्वारा शनिवार को विकसित भारत जी राम जी से संबंधित सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिलाध्यक्ष दीपक पुरी ने बताया कि जी राम जी सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. यदुनाथ पांडे, पूर्व मंत्री श्रीमती बिमला प्रधान उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि विकसित भारत-जी राम जी योजना केंद्र सरकार की विकसित भारत रोजगार व आजीविका गारंटी मिशन-ग्रामीण है, जो मनरेगा को सशक्त करते हुए ग्रामीण परिवारों को प्रति वर्ष 100 की बजाय 125 दिन के रोजगार की गारंटी देती है, साथ ही मजदूरी भुगतान में तेजी, काम न मिलने पर बेरोजगारी भत्ता और जल संरक्षण, ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर व आजीविका से जुड़े कार्यों पर फोकस करती है। जिसका लक्ष्य 2047 तक विकसित भारत बनाना है। ...