जहानाबाद, नवम्बर 23 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। भाजपा जिला कार्यालय में सहकारिता, वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. प्रमोद चंद्रवंशी के साथ जहानाबाद लोकसभा के चारों नवनिर्वाचित एनडीए विधायकों ऋतुराज शर्मा, मनोज शर्मा, पप्पू वर्मा और रोमित कुमार का सम्मान समारोह हुआ। अध्यक्षता भाजपा जहानाबाद जिला अध्यक्ष धीरज कुमार तथा संचालन जिला महामंत्री शुभम राज मिठू ने किया। इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य अनिल शर्मा ने भी उपस्थित होकर सभी जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की यह सामूहिक जीत विकास और सुशासन को नई गति देगी। अपने संबोधन में मंत्री डॉ. प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि भाजपा और एनडीए सरकार जनकल्याण, सुशासन और विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा जनता का विश्वास हमारे ल...