बागपत, जून 7 -- भाजपा ने मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विकसित भारत अमृत काल अभियान की शुरुआत की। जिसे लेकर शनिवार को भाजपा कार्यालय पर कार्यशाला हुई, जिसमें एक माह तक चलने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। भाजपा संगठन के प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी डॉ. चन्द्रमोहन ने कहा कि भारत ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वैश्विक मंच पर नई पहचान बनाई है। देश अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। कार्यकर्ताओं के परिश्रम का ही परिणाम है कि विरोधी दल भी भाजपा कार्यकर्ताओं के कार्य की प्रशंसा करते हैं। सबका साथ, सबका विकास ओर सबके विश्वास पर भाजपा सरकार ने सभी वर्गों के लिए कार्य किया है। उन्होंने बताया कि 9 जून से 9 जुलाई तक बदलता भारत, मेरा अनुभव विषय पर डिजिटल प्रतियोगिता आयोजित होगी। 11-12 जून को प्रेस वार्ता औ...