पटना, सितम्बर 13 -- बर्खास्त किए गए विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मियों ने शनिवार को भाजपा कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी सेवा में पुर्नबहाली और सेवा नियमित करने की मांग के लिए पहुंचे थे। बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी हाथ में बैनर-पोस्टर लिए नारेबाजी करते रहे। तकरीबन एक घंटे तक प्रदर्शन चलता रहा। तीन दिन पहले भी संविदा कर्मियों ने बीजेपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के दौरान उनके ऊपर लाठियां भी चटकाईं गई थीं। संविदा कर्मियों से उपमुख्यमंत्री ने की बातचीत : बीजेपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे संविदा कर्मियों से उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा मिले। प्रदर्शन कर रहे कर्मियों को कहा कि वह विभागीय मंत्री से बात करेंगे। ऐसे प्रदर्शन करने से बात और बिगड़ती है। लगभग एक महीने से यह संविदा कर्मी प्रदर्शन कर रहे हैं। संविदा कर्मी 16 ...