पीलीभीत, दिसम्बर 19 -- पीलीभीत। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आहवान पर भाजपा कार्यालय का घेराव करने निकले कांग्रेस पदाधिकारियों को पुलिस ने भाजपा कार्यालय जाने से पूर्व ही रोक लिया। जिससे आक्रोशित पदाधिकारी और कार्यकर्ता सड़क पर ही धरना देकर बैठ गए। सूचना पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी ने समझाने का प्रयास किया लेकिन पदाधिकारी भाजपा कार्यालय जाने की जिद पर अड़े रहे। इसके बाद पदाधिकारियों को पुलिस वाहन में बैठाकर पुलिस लाइन ले जाया गया। वहां से सभी को देर शाम छोड़ दिया गया। इस दौरान कांग्रेसियों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस नेता यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विरुद्ध ईडी द्वारा न्यायालय में प्रेषित आरोपपत्र को न्यायालय द्वारा संज्ञान नही लेने पर भाजपा सरकार के द्वारा संवैधानिक संस्थाओं के...