लखनऊ, दिसम्बर 28 -- मलिहाबाद। ढेढेमऊ गांव में भाजपा का बैनर फाड़ने का विरोध करने पर भाजपा कार्यकर्ता अनुपम सिंह को पीटने और फायरिंग के मामले में पुलिस ने आरोपी गोलू गाजी को गिरफ्तार किया है। अन्य की तलाश जारी है। मलिहाबाद के पुरवा गांव निवासी भाजपा कार्यकर्ता अनुपम सिंह को गत 17 दिसंबर को थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। तहरीर के अनुसार, वह गांव ढेढेमऊ गया था, जहां भाजपा के बैनर लगे हुए थे। इस दौरान कुछ युवक बैनर फाड रहे थे। अनुपम ने इसका विरोध किया तो गोलू गाजी, दानिश, कामिल, ब्लैक गोलू समेत आधा दर्जन अज्ञात लोगों ने उस पर हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावर असलगों और अन्य हथियारों से लैस थे। मारपीट के बाद आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की नियत से असलहे से दो राऊंड फायरिंग कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...