सासाराम, सितम्बर 24 -- नौहट्टा, एक संवाददाता। प्रखंड के यदुनाथपुर मे भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जनसंपर्क अभियान गुड्डु सिंह के अगुवाई मे चलाया। कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को बेहतर स्थिति मे ला दिया है। बिहार में पीएम ने कई प्रकार की सुविधाएं दिए हैं। बिहार मे एनडीए ने वृद्ध को 11 सौ रूपया पेंशन, बिजली 125 यूनिट मुफ्त किया। किसानो को छह हजार रूपया सलाना दी जा रही है। आगामी विधानसभा चुनाव मे एनडीए को ही समर्थन करें। मौके पर हरिशंकर मिश्रा, रोहित चंद्रवंशी, बैजनाथ चौधरी, श्याम गुप्ता, सुरेश चंद्रवंशी, कृष्णा गुप्ता समेत कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...