किशनगंज, दिसम्बर 26 -- टेढ़ागाछ। एक संवाददाता टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धेय पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई जी की 101वीं जयंती पूरे श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। यह कार्यक्रम मटियारी पंचायत अंतर्गत शक्ति केंद्र प्रमुख शिवनारायण मंडल के गांव में आयोजित किया गया, जहां हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अटल जी के विचारों और योगदान को याद करते हुए जयंती समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। इस अवसर पर उपस्थित सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने अटल जी के प्रति नमन करते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। समारोह में अटल जी के जीवन, उनके राजनीतिक योगदान और राष्ट्र निर्माण में उनके अविस्मरणीय कार्यों ...