बलिया, अगस्त 21 -- बांसडीह। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एक चिकित्सकों द्वारा मरीजों को बाजार की महंगी दवा लिखे जाने से आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने डीएम को संबोधित पत्रक एसडीएम अभिषेक प्रियदर्शी को सौंपा। इसके माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सक अमित गुप्त मरीजों को दवा स्वास्थ्य केंद्र से न देकर बाजार की मंहगी दवा लगातार लिख रहे हैं, जिससे मरीजों को आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है, जससे मरीजों में आक्रोशहै। कार्यकर्ताओं ने तत्काल उक्त चिकित्सक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई किये जाने की मांग की है। पार्टीजनों ने इस मामले से विधायक केतकी सिंह को भी अवगत कराया है। इस मौके पर प्रतुल ओझा, दुर्गेश मिश्रा मुनजी गोंड, तेजबहादुर रावत, अजय यादव, अखिलेश तिवारी, शिवम गुप्त, शनि राजभर, शंभू चौहान ...