सिमडेगा, जनवरी 14 -- केरसई, प्रतिनिधि। भाजपा नेताओं ने बुधवार को 30 जरूरतमंद और असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। मौके पर गरीबों को कंबल देते हुए पूर्व सांसद प्रतिनिधि रवि गुप्ता ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता समाजसेवी अमरनाथ बामलिया द्वारा कम्बल उपलब्ध कराया गया है। ठंड के इस मौसम में गरीबों की सेवा करना ही सच्ची राजनीति और सामाजिक जिम्मेदारी है। कोई भी व्यक्ति ठंड के कारण परेशान न हो, यही उनका प्रयास है। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक मदद पहुंचाना ही उनका संकल्प है। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर राहत और खुशी साफ दिखाई दी। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार जताया और कहा कि ऐसे कार्यों से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है। कार्यक्रम के दौरान केरसई मंडल अध्यक्ष विकास कुमा...