बुलंदशहर, सितम्बर 18 -- खुर्जा। सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत मंडल खुर्जा नगर में भाजपा के नगर अध्यक्ष सचिन शर्मा की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन मनाया गया। नगर अध्यक्ष सचिन शर्मा और कार्यक्रम संयोजक नवीन माहौर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बुधवार को नगर के सभी बूथों पर स्वच्छता अभियान, मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए मनाया गया। इसके बाद कालंदी कुंज स्थित भाजपा के नगर अध्यक्ष सचिन शर्मा के कार्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केक काट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तम स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना की गई। इस दौरान पूर्व विधायक विजेंद्र सिंह, खुर्जा ब्लॉक प्रमुख मोनिका सिंह, सहसंयोजक सुनील गौतम, सोनू पंडित, स्वच्छता कार्यक्रम के प्रमुख त्रिवेंद्र राजोराज, चमन लाल जुनेजा, सुदेश वाल्मी...