गिरडीह, जनवरी 21 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद के पार्टी कार्यालय में बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की कामकाजी बैठक हुई। मंडल अध्यक्ष सौरभ सागर मिश्रा ने बैठक की अध्यक्षता की। भाजपा के प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर गिरिडीह के पपरवाटांड़ में 24 जनवरी को प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहु के आगमन और कार्यक्रम की तैयारी पर विशेष चर्चा की गई और पपरवाटांड़ में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने पर विचार विमर्श किया गया। इसके अलावा 25 जनवरी को बूथ स्तर पर प्रधानमंत्री के मन की बात सुनने और गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन करने सहित कई बातों पर चर्चा की गई। मौके पर राजेश पोद्दार के अलावा सांसद प्रतिनिधि शिवपूजन राम, सुधीर शर्मा, पंकज राम, उमाशंकर यादव, प्रवीण राम,...