रुद्रपुर, जुलाई 7 -- खटीमा, संवाददाता। पंचायत चुनाव की तैयारियों में भाजपा और कांग्रेस दोनों जुटी हैं। दोनों दलों ने जिला पंचायत की छह सीटों के लिए प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। भाजपा के मंडल अध्यक्ष जीवन सिंह धामी ने बताया कि भाजपा ने बिगराबाग सीट से मोहनी पोखरिया, डॉ. नवीन भट्ट, गांगी से नंदन सिंह खड़ायत, गंभीर सिंह धामी, पहेनिया में रमेश जोशी, भुवन जोशी, प्रतापपुर से हिमांशु बिष्ट, वरुण अग्रवाल, मझोला में राजपाल सिंह, नगरा तराई के लिए रमेश जोशी रामू, किशन बिष्ट को प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है। इसी तरह कांग्रेस में भी सभी सीटों पर प्रभारी नियुक्त किए हैं। विधायक भुवन कापड़ी ने बताया कि बिगराबाग जिला पंचायत के लिए नवीन जोशी और विक्रम बुंगला, नगरा तराई के लिए रमेश रौतेला और सुरेन्द्र राणा, मझोला प्रथम के लिए नरेंद्र आर्य और अंकित सिंह, प्...