रांची, सितम्बर 1 -- रांची। प्रमुख संवाददाता भारतीय जनता पार्टी रांची महानगर, ग्रामीण एवं महिला कमेटी की ओर से कचहरी रोड के श्रद्धानंद पथ में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के पास विरोध प्रदर्शन किया गया। भाजपा की महिला कार्यकर्ता लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां को लेकर की गई टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन में शामिल हुईं। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को श्रद्धानंद पथ के मुहाने पर त्रिकोण हवन कुंड के पास नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौक पर की गई बैरिकेडिंग के पास रोक दिया। बैरिकेडिंग के दूसरे छोर पर मौजूद महिला कांग्रेस कमेटी की दर्जनों सदस्यों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा विरोधी नारे लगाए। एक समय दोनों संगठन की महिलाएं आमने-सामने हो गईं, जिस कारण वहां अव्यवस्था का माहौल कायम हो गया। भाजपा का...