धनबाद, दिसम्बर 19 -- कतरास, प्रतिनिधि। भारतीय जनता पार्टी कतरास मंडल के नव मनोनीत अध्यक्ष सूर्यदेव मिश्रा एवं प्रतिनिधि कुंदन सिंह का गुरुवार को रेलवे कॉलोनी में भव्य अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर दोनों नव मनोनीत पदाधिकारियों को अंगवस्त्र भेंट कर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान दिगंबर जैन समाज कतरास के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन ने "शाकाहार अपनाओ, अहिंसा परमो धर्म:" अंकित वस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि दोनों पदाधिकारी पार्टी के साथ-साथ समाज और व्यक्ति विशेष के हित में कार्य करें, ताकि सकारात्मक संदेश समाज में जाए। इससे पूर्व उपस्थित लोगों ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं भारतरत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मंडल अध्यक्ष सूर्यदेव मिश्रा...