लखनऊ, अगस्त 26 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं को भाजपा झूठे केस में फंसा रही है। यह आरोप मंगलवार को आप के मुख्य प्रवक्ता वंशराज दुबे ने लगाया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर ईडी का छापा राजनीति से प्रेरित है। राजधानी स्थित यूपी प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जिस अस्पताल निर्माण को लेकर सौरभ भारद्वाज के घर सहित 31 जगहों पर छापा मारा गया वह गलत है। क्योंकि सौरभ भारद्वाज वर्ष 2023 में मंत्री बनें और अस्पताल का निर्माण वर्ष 2016 से 2018 के बीच का है। उन्होंने कहा कि मुद्दों से भटकाने के लिए भाजपा बेवजह आप नेताओं पर केस दर्ज कराती है। एक-एक कर उनके बड़े नेता छूट चुके हैं लेकिन भाजपा हरकतों से बाज नहीं आ रही। उन्हें जनता जवाब देगी। आप का एक-एक कार्यकर्ता मजबू...