चाईबासा, दिसम्बर 21 -- चाईबासा, संवाददाता। पूर्व सांसद एवं भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता गीता कोड़ा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और सदर अस्पताल की घोर संवेदनहीनता से बच्चे के शव को थैले में ले जाने की घटना घटी है। भाजपा इस घटना के खिलाफ रविवार को अस्पताल परिसर में धरना देगी। कोड़ा शनिवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत कर रही थी। इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय पांडेय एवं नगर अध्यक्ष राकेश पोद्दार भी उपस्थित थे। पूर्व सांसद ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। आरोप लगाया कि मंत्री अनर्गल बयानबाजी और रील बना कर स्वस्थ्य सिस्टम को सुधारने की सोचते हैं, लेकिन वास्तव में जमीनी स्तर पर काम करने की जरूरत है। स्वस्थ्य विभाग से संबंधित ऐसी घटनाओं पर मंत्री कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। उन्हों...