नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- मशहूर कोचिंग टीचर अवध ओझा ने आम आदमी पार्टी को छोड़ने के साथ ही राजनीति से सन्यास लेने की घोषणा कर दी है। इसके बाद से वो लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं। एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान उन्होंने कहा- भाजपा किसी दिन तो बैकफुट पर होगी ही। आज नहीं होगी तो 3010 में होगी...। जानिए अवध ओझा ने क्या बताया, तब कौन सा दल सत्ता में आएगा।तब ये पार्टी सत्ता में आएगी लाइव टाइम्स के साथ बातचीत के दौरान अवध ओझा राजनीति न करने और किसी भी दल का हिस्सा न होने की बात कह रहे थे। तभी उनसे पूछा गया कि एक बीजेपी ही है, जो आगे जा रही है। बाकी की पार्टियां डाउन फॉल पर हैं। इसलिए आपको भी सूत्र खोज लेने चाहिए। इस पर अवध ओझा ने कहा- "आज मैं आपको बता रहा हूं कि जिस दिन भी भाजपा राजनीति में बैकफुट होगी, कभी तो होगी ही... उन्होंने आगे कहा- आज नहीं...